इटारसी। कृषि उपज मंडी में बुधवार की शाम से मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी शुरु हो गयी है। जिले के सात केन्द्रों पर खरीद चल रही है जिसमें बारह सौ क्विंटल से अधिक खरीदी हुई है। इटारसी मंडी में आज पहले दिन पंजीकृत 9 किसानों ने 73 क्विंटल और अपंजीकृत 8 किसानों ने 30 क्विंटल मूंग बेची। ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी में सरकार किसानों को मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के अंतर्गत 8 सौ रुपए प्रति क्विंटल का लाभ दे रही है, जो उनके खाते में आएगा। योजना के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन मूंग की खरीदी 31 जुलाई तक चलेगी।
आज दोपहर बाद ग्रीष्मकालीन मूंग की बोवनी करने और मूंग विक्रय के लिए मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में पंजीयन कराने वाले 9 किसान कृषि उपज मंडी अपनी मूंग लेकर पहुंचे थे। आज मूंग खरीदी का पहला दिन था, और पंजीकृत 9 किसानों से 73 क्विंटल मूंग खरीदी गई साथ ही अपंजीकृत 8 किसानों ने मंडी में 30 क्विंटल मूंग का विक्रय किया। जिले में कुल 86 हजार पंजीकृत किसान हैं।
मंडी प्रबंधन बताए नियम
ग्रीष्मकालीन मूंग की बोवनी कर अब विक्रय की तैयारी में बैठे किसानों को कृषि मंडी प्रबंधन की ओर से कुछ नियम बताए गए हैं, जिनके पालन करने पर किसानों को परेशानी नहीं होगी। मंडी अध्यक्ष विक्रम तोमर ने कहा कि 4 से 31 जुलाई तक मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना के तहत प्रोत्साहन राशि का लाभ लेने हेतु किसान अपनी ग्रीष्मकालीन मूंग को मंडी में बेचने साफ करके एवं छानकर लाएं। मंडी गेट नाके पर प्रवेश के समय अपना आधार नंबर, किसान पंजीयन नंबर, मोबाइल नंबर प्रवेश पर्ची में अवश्य दर्ज कराएं एवं मूंग नीलामी के समय अनुबंध पर्ची पर अपना आधार, किसान पंजीयन, मोबाइल नंबर दर्ज कराएं। तौल के बाद तौल पर्ची पर भी एवं व्यापारी से भुगतान प्राप्त करते समय भी ये सारे नंबर भुगतान पर्ची पर भी दर्ज कराएं जिससे प्रोत्साहन राशि का लाभ मिल सके। ये सारी प्रक्रियाएं किसानों के हित के लिए ही तय की गईं हैं, ताकि बाद में किसान को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े। श्री तोमर ने कहा कि किसान सावधानी से सभी निर्देशों का पालन करते हुए मंडी में अपनी उपज का विक्रय करें।