
केडीएन त्रिपाठी ने एथलेटिक्स चैम्पियनशिप मलेशिया में रजत पदक जीता
नर्मदापुरम। 35 वी इंटरनेशनल ओपन मास्टर एस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (35th International Open Master’s Athletics Championship) मलेशिया (Malaysia)में आयोजित हुई। चैम्पियनशिप में विश्व के 12 देशों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें नगर नर्मदापुरम (Narmadapuram) से कृष्ण देव नारायण त्रिपाठी (Krishna Dev Narayan Tripathi) ने 3 किलोमीटर पैदल दौड़ में भाग लेकर रजत पदक (Silver Medal) प्राप्त कर भारत एवं नगर नर्मदापुरम का नाम रोशन किया।
श्री त्रिपाठी के नगर आगमन पर शासकीय कर्मचारी संघ, सामाजिक समरस्ता राष्ट्रीय एकता मंच, सामाजिक संगठन ग्वाल नर्मदा सेना समिति, पेशनर संघ द्वारा केडी एन त्रिपाठी का मलेशिया से पदक जीतने कर लाने के उपरांत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन (Narmadapuram Railway Station) पर स्वागत किया।
इस मौके पर संजय शुक्ला, केएस राजपूत, एम ए खान, अरूण दीक्षित, अशोक दिवोलिया, सुरेश रघुवंशी, केके शर्मा, ललित मोहन कछवाय, जगदीश मिश्रा, लल्ला सोनी, राजकुमार तिवारी, डां सुरेन्द्र्र जीत सिंह, एचके वर्मा, अरविंद तिवारी, आर एस रैकवार, ज्योतिवाला निगम, मयक राजपूत, संजीव शर्मा, संदीप दुबे, आशुतोष भार्गव, अमरीष कुमार दुबे, जितेन्द्र जाट, अभिमन्यु सिंह राजपूत, अमित जैयसवाल, चंदरभान सिंह, मुकेश यादव, आरके सैनी, आशीष तिवारी, धनराज यादव, नरेन्द पटेल, सीताराम यादव, भुपेन्द्रे यादव, दौलत यादव एवं नगरवासियों ने स्वागत किया।