- स्पर्श फिजियोथेरेपी एवं रिहेबिलिटेशन सेंटर द्वारा निरुद्ध बंदियों का इलाज
नर्मदापुरम। बुधवार को केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में निरूद्ध बंदी जो मांसपेशी दर्द एवं हड्डी रोग से पीडि़त हैं, ऐसे बंदियों के इलाज हेतु स्पर्श फिजियोथेरेपी एवं रिहेबिलिटेशन सेन्टर नर्मदापुरम द्वारा जेल में शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में डॉ. सुनैना मिश्रा (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ. मयंक तोमर (साक्षरता मिशन), सागर शर्मा (फिजियोथेरेपिस्ट) समाजसेवी भावना विष्ट ने मांसपेशी दर्द एवं हड्डी रोग से 35 पुरुष बंदियों को फिजियोथेरेपी के माध्यम से इलाज किया।
मांसपेशी दर्द एवं हड्डी रोग से निजात पाने जेल में निरूद्ध बंदियों सहित जेल स्टाफ /कर्मचारियों को भी मांसपेशी एवं हड्डियों से संबंधित एक्सरसाइज एवं सावधानियां बताई गई। आयोजित शिविर के दौरान संतोष सोलंकी जेल अधीक्षक, प्रहलाद सिंह बरकड़े उप अधीक्षक, हितेश बंडिया अष्टकोण अधिकारी, श्रीमती इंदुराज साहु मेलनर्स, जेल स्टाफ उपस्थित रहे।