केसला का चारटेकरा (Chartecra) बना नया कंटेन्मेंट जोन

इटारसी। केसला का चारटेकरा (Chartecra) नया कंटेन्मेंट जोन बनेगा। शुक्रवार को इस गांव का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) निकला है। हालांकि फिलहाल यह जेल में है। लेकिन, करीब चार-पांच दिन पूर्व यह गांव में ही था और गबन के एक मामले में पुलिस ने इसे गांव से ही गिरफ्तार किया है। अत: प्रशासन ने ग्राम चारटेकरा को नया कंटेन्मेंट जोन (Cointainment Zone) घोषित किया है।
चारटेकरा के नये कंटेन्मेंट जोन बन जाने से अब इटारसी अनुभाग में कुल पंद्रह कंटेन्मेंट जोन हो गये हैं। इनमें 11 शहरके भीतर हैं, तो चार अन्य गांव, ग्राम जमानी, ग्राम भट्टी, ग्राम मरोड़ा और ग्राम चारटेकरा में है।