एनसीसी दिवस पर गल्र्स कालेज में परेड का आयोजन
इटारसी। 05 एमपी गल्र्स बटालियन, होशंगाबाद के अन्र्तगत शासकीय कन्या महाविद्यालय में आज एनसीसी दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में परेड का प्रदर्शन किया गया। परेड का संचालन सीनियर अंडर अफसर चित्रा ठाकुर, अंडर अफसर मोहिनी गढ़वाल ने किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य कुमकुम जैन द्वारा कैडेट्स को सामाजिक समरसता कायम रखने एवं सामाजिक बुराई जैसे दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल-विवाह को रोकने हेतु शपथ दिलाई गई। एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता जागरुकता रैली भी निकाली। यह कार्यक्रम प्राचार्य कुमकुम जैन के संरक्षण एवं एनसीसी अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी कोरी के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर कालेज स्टॉफ डॉ. आरएस मेहरा, आनंद कुमार पारोचे, मंजरी अवस्थी, कामधेनु पटोदिया, सुषमा चौरसिया, सोनम शर्मा एवं एनसीसी छात्राएं उपस्थित थीं।
कैडेट्स ने ली कुरीतियों के खिलाफ शपथ
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







