कैरी तोड़ने के विवाद में युवक से मारपीट

इटारसी। गरीबी लाइन निवासी एक युवक के साथ कच्चे आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में बुरी तरह से मारपीट की गई है। बताया जाता है कि यह युवक अपने एक अन्य साथी के साथ आरोपियों के घर के पीछे दीवार पर कच्चे आम तोडऩे के लिए चढ़ा था और पकड़ा गया जबकि उसका साथी भाग गया। उसके साथ आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने बुरी तरह से मारपीट की है। आरोपी का कहना है कि सूचना पर पुलिस भी आ गयी थी और पुलिस के सामने भी उसके साथ मारपीट की गई है।
हनी पारोचे नामक युवक के साथ कुछ युवकों ने बुरी तरह से मारपीट की है। पीडि़त युवक का कहना है कि उसका एक दोस्त पत्थर मारकर कैरी तोड़ रहा था। उसका कहना है कि वह केवल साथ था। लेकिन वह आज पीपल मोहल्ला में खड़ा था तो आरोपियों राजा, रानू और गोलू के साथ अन्य तीन-चार युवकों ने उसे बुलाकर ले गये और उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। उसने अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस को की है। बताया जाता है कि मारपीट से उसके पैर में गंभीर चोट आयी है। घटना बारह बंगला क्षेत्र की बतायी जा रही है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!