
कोतवाली पुलिस ने पकड़ा 20000 का जुआ
होशंगाबाद। पुलिस की एक टीम ने शहर के केसरिया गार्डन ग्वालटोली से आधा दर्जन सटोरियों को गिरफ्तार कर उनसे ₹20450 एवं ताश गड्डी ज़ब्त की है।
सब इंस्पेक्टर हेमंत निशोद (SI HEMANT) ने बताया कि आज शाम करीब 5:15 बजे, केसरिया गार्डन में जुआ (Gambling) होने की सूचना पर वे अपने साथी आरक्षक संजय गौर, राजेश जैन, अंकित धनगर और आशीष के साथ मौके पर पहुंचे थे। यहां से जुआ खेलते हुए अशोक यादव, जितेंद्र वर्मा, नवल किशोर, नंदकिशोर, कप्तान सिंह और मयूर भगत को गिरफ्तार किया है।