कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए रैपिड रिस्पांस टीम

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए रैपिड रिस्पांस टीम

होशंगाबाद। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि जिले के सभी विकासखंडों में रैपिड रिस्पांस टीम, मोबाइल टीम एवं चिकित्सकों एवं नर्सों की टीम द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन-रात कार्यरत हैं।
होम क्वॉरेंटाइन किए व्यक्तियों तक स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा निरंतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाई जा रही है। जिला चिकित्सालय परिसर एवं मीनाक्षी चौक होशंगाबाद में फुल सेनेटाइजेशन मशीन लगाई है, जिसमें 2 मिनट में व्यक्ति फुल सैनिटाइज हो जाता है।
इटारसी शहर में कोरना संक्रमित क्षेत्रों के आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों के घर के सामने कोविड 19 पोस्टर चस्पा किए गए हैं। जिले की सभी सीमाओं पर स्थित चेक पोस्ट में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पुलिस एवं वन विभाग के सहयोग से आने जाने वाले सभी बाहरी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही हैं। कोरोना वायरस से बचाव हेतु मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के द्वारा नारे लेखन, पम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ब्लॉक में नियुक्त नोडल अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र में सतत भ्रमण किया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!