होशंगाबाद। स्वास्थ्य आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रतीक हजेला ने एक पत्र प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को जारी कर अवगत कराया है कि चीन के हुवई राज्य के वुहान शहर में एक नये प्रकार का कोरोना वायरस के प्रकरण पाये गये हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसे अंर्तराष्ट्रीय आपदा घोषित किया है। कोरोना वायरस खांसने, छीकने, छूने व आपस में संपर्क करने से फैलती है। यह बीमारी फिलहाल चीन सहित जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया, मलेशिया, कम्बोडिया, थाईलेंड, नेपाल, श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात, हांगकांग, मकाउ, फिलीपींस, ताईवान एवं फिनलेंड में देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रतीक हजेला ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर्स को पत्र के माध्यम से एडवायजरी जारी की है कि प्रभावित देशों से आने वाले पर्यटकों की जानकारी संकलित की जाए और इस बीमारी के लक्षण व बचाव के उपाय की जानकारी से सभी को अवगत कराया जाए।
इस बीमारी के प्रमुख लक्षण में तेज बुखार, खांसी, गले में खरास, सांस फूलना आदि है। यदि किसी ने 14 दिन के भीतर चीन के हुबई राज्य के वुहान की यात्रा की हो तो यह लक्षण कोरोना वायरस के हो सकते हैं। इस बीमारी से बचाव के लिए एडवायजरी जारी की गई है कि खांसते, छीकते समय मुंह पर रूमाल लगायें या कोहनी से नाक मुंह ढके, सर्दी खांसी से संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाकर संपर्क करें। खाना खाने से पहले व बाद में तथा शौचालय का उपयोग करने के उपरांत एवं नाक मुंह साफ करने के बाद अच्छी तरह से हाथ धोएं, पशुओं एवं उनके अपविष्ट छुने उपरांत भी अच्छी तरह से हाथ साफ करें।