कोरोना संक्रमण से बचाव के हो रहे प्रयास

होशंगाबाद। नगर पालिका द्वारा नगर को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने प्रतिदिन नगर के सभी क्षेत्रों में कीटनाशक का छिड़काव और अन्य व्यवस्थायें की जा रही हैं। नगरीय क्षेत्र में एसबीआई बैंक, फेडरल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शहर के विभिन्न एटीएम में तथा ई दक्ष केंद्र कंट्रोल रूम, सिटी थाना, सर्किट हाउस, कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है।
सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि सर्किट हाउस, सिटी थाना, कलेक्ट्रेट, अस्पताल, फेडरल बैंक, एसबीआई रसूलिया, सेंट्रल बैंक रसूलिया में यह कार्य कराया जा चुका है। नगर के वार्ड 14 वार्ड , 19, 23, 21 एवं 8 में पोस्ट ऑफिस के पास तथा मेन रोड की नालियों की सफाई, मंगल भवन के आसपास के क्षेत्र में सफाई का अभियान निरंतर किया जा रहा है। सीएमओ को सूचना प्राप्त हुई साईं सिटी के पास कुछ बाहर के मजदूरों को राशन प्राप्त नहीं हो रहा है, इस पर सीएमओ के निर्देश पर कार्य प्रभारी उमेश जोशी ने डबल फाटक के पास तत्काल ही राशन सामग्री पहुंचाई। सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि नगर पालिका द्वारा नगर में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। सीएमओ ने नगर के सभी नागरिकों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। इस हेतु नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन जन जागरूकता कर लोगों को अधिक से अधिक घरों में ही रहने की अपील की जा रही है।