कोरोना (corona) : अभी 9 सौ से अधिक रिपोर्ट (Report) आना शेष

इटारसी। जिले में कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है। इटारसी में यह एक सैंकड़ा के पास पहुंचकर कुछ कमजोर पड़ा है तो सिवनी मालवा और पिपरिया में इसकी रफ्तार बनी हुई है। इन सबके बीच 9 सौ से अधिक सेंपल्स की रिपोर्ट अभी आना शेष है। अब तक विभाग 3 हजार से अधिक सेंपल एकत्र कर चुका है जिसमें से जो लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, उनकी संख्या दो सैंकड़ा पार कर चुकी है, इसमें आधे तो इटारसी (Itarsi) के हैं।
जिले में कुल 211 पॉजिटिव (Positive)प्रकरण हैं, जिनमें से करीब सौ रिकव्हर हो चुके हैं। वर्तमान में सवा सौ के लगभग एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार एम्स भोपाल (Aiims Bhopal), डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय हॉस्पिटल इटारसी (Dr.Syama prasad Mukharji Hospital Itarsi), कोविड केयर सेंटर (covid care centre) इटारसी, कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा, चिरायु अस्पताल भोपाल (chirayu hospital bhopal) एवं इंदौर, जबलपुर, ज्ञानोदय होशंगाबाद में चल रहा है। आज कुछ लोगों के ठीक होकर घर वापसी की उम्मीद है, तो करीब एक दर्जन लोग ठीक होकर शुक्रवार को घर वापस हो चुके हैं। करीब सवा लाख लोगों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग कर चुका है। और 51 हजार से अधिक व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन किया जा चुका है।