
कौशल विकास अंतर्गत गारमेंट्स का प्रशिक्षण
इटारसी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एमएसएमई टेस्टिंग स्टेशन भोपाल के सहयोग से शिक्षित युवाओं के लिए 30 दिवसीय उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत फैशन गारमेंटस मेनुफेक्चरिंग के प्रशिक्षण का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के पूर्व जीएम नरेंद्र भार्गव के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में सेन्टर फार ह्युमन वेलफेयर मंगला रिसर्च सोसायटी के सचिव अजय मंजारिया ने बताया कि कार्यक्रम में युवा उद्यमी पंजीयन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। एमएसएमई भोपाल के सहायक निदेशक ने महिलाओं को प्रशिक्षण उपरांत स्वयं का काम प्रारंभ शुरु कर स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया। प्रशिक्षण में 25 महिलाओं ने भाग लिया था। प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि किस प्रकार वे अब अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकती हैं और स्वयं का कार्य प्रारंभ कर परिवार को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान कर सकती हैं।