क्रांति दिवस (Kranti divas) के रूप में होगा धरना प्रदर्शन रैली

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लोयज़ यूनियन (WCREU) द्वारा 9 अगस्त को रेल बचाओ देश बचाओ, अंग्रेज भारत छोड़ो क्रांति दिवस (Kranti divas) के रूप में केंद्र की जीत और केंद्र प्रशासन का रेलवे कर्मचारियों के प्रति शोषण उनके हक छीनना, निजीकरण को बढ़ाना, प्राइवेट चेंज ट्रेन चलाने के विरोध में पूरे भारतीय रेलवे पर सभी स्टेशनों पर धरना प्रदर्शन रैली की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि यूनियन के महामंत्री मुकेश यादव (Mukesh Yadav) के आह्वान पर जबलपुर जोन के सभी बड़े-बड़े कार्यालयों में 9 अगस्त को सुबह 9:30 बजे धरना, प्रदर्शन एवं नारेबाजी भारत सरकार के खिलाफ की जाएगी। इटारसी (Itarsi Railway Station) में प्लेटफार्म 1 (Platform No. 1) स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के सामने सुबह समय 9:30 बजे चारों शाखाओं के अध्यक्ष प्रदीप मालवीय, विनोद कुशवाह, एमके अग्रवाल, सुधीर गौर, राजू यादव, सुरेश धूरिया, घनश्याम दुगाया, मनोज रैकवार, युवा मंडल अध्यक्ष तरुण शुक्ला, रविन्द्र तोशिव, संदीप लामकूचे, उमेश निकम, परमजीत, नितिन मैना, संदीप द्वारा शीर्ष नेतृत्व केके शुक्ला, जावेद खान, युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी के जनसमूह के साथ उपस्थित होंगे एवं भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी एवं धरना देंगे। उक्त जानकारी यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari) द्वारा प्रदान की गई।