क्रिकेट खिलाडिय़ों को मिलेगा उच्च स्तर का प्रशिक्षण
इटारसी। शहर के क्रिकेटर्स एक साथ इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए गांधी वाचनालय में जुटे। इस दौरान खेल को फिर से पुराना स्थान दिलाने के लिए एक क्रिकेट संघ के गठन पर गहन मंथन किया गया। इस दौरान तय किया गया कि शहर के क्रिकेट के पुराने स्वर्णिम दिन वापस लाने के लिए तथा यहां के खिलाडिय़ों को उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण देने के साथ राज्य स्तर तक मदद की जानी चाहिए। सभी खिलाडिय़ों ने इस पर सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर सतेंद्रपाल सिंघ जग्गी, रिचर्ड डिकोस्टा, नन्हेंपाल, कुलभूषण मिश्रा, जाफर सिद्दकी, सन्नी छाबड़ा, राजीव दुबे, पप्पू चौधरी,र ाकेश पांडेय, मनीष सेत्पलानी, नीरज झा, अमित जैसवाल, अतुल राठौर, अर्पण दुबे, भागवत, गोल्डी, संजय विश्वकर्मा, अमरजीत उप्पल, सुमित परदेशी, सिया, प्रशांत पाण्डेय सहित अनेक क्रिकेटर उपस्थित थे। बैठक में आए सभी साथियों का आभार अमित जैसवाल रिंकू ने व्यक्त किया।