क्रिकेट टेलेंट सर्च 6 को

इटारसी। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतिभा टेलेंट सर्च का आयोजन गुरुवार 6 जून को होना है। इसमें जिले के अंडर 15 और अंडर 18 वर्ष के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
क्रिकेट टेलेंट सर्च का आयोजन 6 जून को प्रात: 7 बजे गांधी मिनी स्टेडियम में होगा। वरिष्ठ खिलाड़ी कुलभूषण मिश्रा ने बताया कि आयोजन में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी आरके पांडे 6261250384, राजीव दुबे 9302168550,अर्पण दुबे 9300961841, सुमित परदेशी 7000625260, सुमित बेस 8319165434, सुमेर चौहान 9425043890, अमित जैसवाल 7898532388, मनीष सेतपलानी, 9993073415, नीलेश चौधरी 9425043111, कुलभूषण मिश्रा 9669895764 से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि टेक्निकल समिति में नीरज झा, गोल्डी यादव, अतुल राठौर,राकेश दुबे, इमरान शामिल हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!