
क्रिकेट प्रतियोगिता में सेमरी विजेता
बनखेड़ी। सिद्धबाबा क्रिकेट क्लब नगवाड़ा के तत्वावधान में विगत करीब 22 दिनों से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार शाम समापन हो गया। फाइनल मैच नगवाड़ा एवं सेमरीहरचंद के बीच खेला गया जिसमें रायल क्लब सेमरी हरचंद ने जीत दर्ज की एवं नगवाड़ा की टीम उपविजेता रही। विजेता सेमरी टीम को ट्राफी एवं 31 हजार रुपये का नगद ईनाम एवं उपविजेता नगवाड़ा टीम को 15 हजार रुपये का नगद ईनाम मुख्य अतिथि छत्रपाल राय एवं अन्य अतिथियों द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द मैच का खिताब सेमरी के ललित पटैल एवं मैन ऑफ द सीरीज का खिताब नगवाड़ा के नीतेश कुशवाहा को दिया गया। नगवाड़ा टीम ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रन बनाये जिसमें अर्जुन ने सर्वाधिक 93 रन बनाये। जबाब में रायल क्लब सेमरी हरचंद ने 172 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन का खिताब ललित पटैल एवं बेस्ट फील्डर का खिताब नितिन मालवीय को प्रदान किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद पंचायत बनखेड़ी के अध्यक्ष प्रतिनिधि छत्रपाल राय, गजेन्द्र सिंह पटेल, जावेद खान, दीपक कुशवाहा, रेवाशंकर साहू, सिद्धबाबा क्रिकेट क्लब के सदस्य तथा नगवाड़ा एवं आसपास के गांवों के क्रिकेटप्रेमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।