इटारसी। न्यू क्रिएशन कोचिंग (New Creation Coaching), स्पोकन इंग्लिश एंड कंप्यूटर एकैडमी (Spoken English and Computer Academy) पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देते हुए क्रिसमस (Christmas) सेलिब्रेट किया जिसकी अभिभावकों ने तारीफ की।
कार्यक्रम में कोचिंग संचालिका वर्जीनिया सागर भेरूआ (Virginia Sagar Bherua), नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), पूर्व स्वास्थ्य निरीक्षक आरएस चौरे (RS Chaure), नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल (Mayur Jaiswal), पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि जायसवाल (Ravi Jaiswal), श्रीमती रेखा डेनियल, आलोक डेनियल, सावन भेरूआ, श्रीमती रितु तिवारी, श्रीमती आरती जायसवाल, श्रीमती विनिता डेनियल, श्रीमती शीलू सावन भेरूआ आदि उपस्थित रहे।