
खबर अपडेट : लापता युवती ने कहा, पति के साथ जाना चाहती है
इटारसी। पातालकोट एक्सप्रेस से लापता हुई जिस युवती को जीआरपी ने महाराष्ट्र से बरामद किया था, उसे सोमवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया तो उसने अपने पति के साथ ही जाने की इच्छा जतायी। उसके परिजनों को मायूस होकर भोपाल लौटना पड़ा। जीआरपी ने उस युवक को भी रिहा कर दिया, जिसे युवती के साथ महाराष्ट्र से लाया गया था। बताया जाता है कि युवती के साथ युवक ने निकाह कर लिया है, दोनों ने जीआरपी के समक्ष निकाहनामा भी पेश किया था।
उल्लेखनीय है कि युवती बैतूल से भोपाल जाते वक्त अचानक इटारसी से लापता हो गयी थी। उसने इससे पहले अपने घर फोन करके कहा था कि उसे कोच में कुछ लड़के परेशान कर रहे हैं और इटारसी में वह कोच बदल रही है। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। सोशल मीडिया पर युवती के परिजनों ने उसकी फोटो वायरल करके लोगों से तलाश करने में मदद मांगी थी। जीआरपी ने आखिरकार उसे महाराष्ट्र के चंद्रपुर के पास से खोज लिया। वह वहां होटल-रेस्टॉरेंट संचालित वाले एक युवक के साथ अपनी मर्जी से गयी थी। बताया जाता है कि दोनों ने निकाह भी कर लिया है और यहां निकाहनामा पेश किया है। शनिवार को युवती ने बयान देने की मानसिक स्थिति न होने पर इनकार किया था। जीआरपी ने सोमवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से उसने अपने पति के साथ जाने की इच्छा जाहिर की तो दोनों को छोड़ दिया गया। भोपाल से इस दौरान युवती का परिवार भी आया था। लेकिन, उनको निराश होकर जाना पड़ा।