इटारसी। सोमवार की शाम शैलानी बाबा नाला मोहल्ला में सूचना के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दल-बल के साथ पहुंचकर खरगोन से इटारसी आ रहे टोस्ट से भरे एक ट्रक को रोककर उसकी जांच पड़ताल की और सेंपल लेने के बाद उसे जांच के लिए भेजा है। विभाग ने अन्य दो स्थानों से भी सेंपल लिए हैं।
लगातार सूचना मिलने के बाद सोमवार की शाम को खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अधिकारी शिवराज पावक अपनी टीम के साथ नाला मोहल्ला में थे। दरअसल, उन्हें खरगोन से अमानक टोस्ट से भरे एक ट्रक के इटारसी आने की सूचना मिली थी जिसकी शिकायत उन्हें पूर्व से ही मिल चुकी थी। शाम 6 बजे जैसे ही ट्रक ने नाला मोहल्ला की ओर से शहर में प्रवेश करना चाहा वहां शैलानी बाबा के पास खड़ी टीम ने उसे तुरंत ही रोक लिया और जांच पड़ताल के बाद उसके अंदर खोखे में रखे टोस्ट के सेंपल के लिए एकत्र किया। शिवराज पावक ने बताया कि इस ट्रक के आने की सूचना पूर्व से ही मिली थी।
टीम ने फिलहाल सेंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजा है वहीं इंदिरा नगर नयायार्ड में जांच पड़ताल की है। टीम ने यहां आमिर चिकन शॉप और बालाजी कैटरर्स पर भी छापामार कार्रवाई करते हुए सेंपल एकत्र किए हैं। जांच के बाद टीम होशंगाबाद रवाना हो गयी जहां राजस्थान स्वीट्स पर एसडीएम ने छापामार कार्रवाई के बाद उन्हें सेंपल के लिए मौके पर बुलाया है।
खाद्य विभाग ने की टोस्ट से भरे ट्रक की जांच
For Feedback - info[@]narmadanchal.com








