खेलकूद प्रतियोगिता : शिवपुरी, गुना, इंदौर और खरगोन ने जीते मैच
इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय सीपीई इटारसी में केन्द्रीय विद्यालय संगठन की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता में 14 एवं 17 वर्ष बालक वर्ग के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन सीपीई के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एसएस विष्ट बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक दो सीपीई इटारसी में 50 वी राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में 14 एवं 17 वर्ष बालक वर्ग क्षेत्रीय स्तरीय कबड्डी का आज उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीपीई इटारसी के प्रशासनिक कर्नल एसएस विष्ट मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर शिवप्रताप प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 इटारसी, मध्यप्रदेश कबड्डी एसोसिएशन भोपाल एवं के श्री बघेल श्रीमती मेघा आर रूद्र विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। सभी अतिथियो ंका स्वागत विद्यालय प्राचार्य आरके रूद्र ने पुष्प गुच्छ से किया। विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गीत, नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि ने खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं खेलकूद का शुभारंभ किया। संचालन श्रीमती संगीता आरसे एवं श्रीमती सुषमा पालीवाल ने किया। खेलकूद शिक्षक ललित पवार ने मशाल प्रज्जवलन कराया। आभार प्रदर्शन उप प्राचार्य एम एल राठौर ने किया। इस अवसर पर विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों से आए शिक्षक, खेल शिक्षक एवं रेफरी उपस्थित थे। गुरुवार को पहले मैच का उदघाटन मैच केन्द्रीय विद्यालय शिवपुरी एवं केन्द्रीय विद्यालय देवास के मध्य खेला गया। मैच में शिवपुरी ने 51 एवं देवास ने 49 प्वाइंट अर्जित किए। दूसरा मैच केन्द्रीय विद्यालय गेल गुना एवं सिवनी मालवा के मध्य खेला गया। जिसमें गेल गुना ने 28 पॉइंट अर्जित किए, जबकि सिवनी मालवा को 20 पॉइंट मिले। पहले मैच में देवास और दूसरे में गुना की टीम विजेता रही। तीसरा मैच इंदौर नं. 2 एवं होशंगाबाद के मध्य खेला जिसमें इंदौर ने 24 पॉइंट अर्जित किए जबकि होशंगाबाद ने 21 पॉइंट अर्जित किए। अंतिम मैच खरगोन एवं इंदौर नं.1 के मध्य खेला जिसमें खरगोन ने 37 पॉइंट अर्जित किए जबकि इंदौर ने 09 पॉइंट अर्जित किए। इस प्रकार यह मैच खरगोन ने 28 पॉइंट से जीत लिया।