गंदगीमुक्त भारत जनपद पंचायत के ग्रामों में श्रमदान

होशंगाबाद। जनपद पंचायत होशंगाबाद अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में श्रमदान कर सफाई का कार्य किया। ज्ञातव्य हो कि शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत क्षेत्र की समस्त 49 ग्राम पंचायतों में 8 से 15 अगस्त तक ‘गंदगी मुक्त भारत कैम्पेन के तहत प्रत्येक दिन स्वच्छता संबंधी गतिविधियां की जा रही हैं।
इसी तारतम्य में आज श्रमदान का कार्यक्रम कर गांवों की साफ सफाई की गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी नमिता बघेल ने बताया कि 8 अगस्त को ई चैपाल कार्यक्रम किया गया, 9 को सिंगल यूज प्लास्टिक हेतु जागरूकता अभियान चलाया, 10 अगस्त को श्रमदान कार्यक्रम किया है। मंगलवार, 11 अगस्त को ग्रामों में महिला पेंटरों द्वारा बनाई गई पेंटिंग को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जायेगा। 12 अगस्त को वृक्षारोपण 13 को गंदगी मुक्त भारत पर ऑन लाइन प्रतियोगिता 14 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की सफाई एवं 15 अगस्त को ग्राम पंचायतों द्वारा ओडीएफ प्लस हेतु घोषणा की जायेगी। इस पूरे अभियान में पंचायत समन्वयक अधिकारी सहायक विकास विस्तार अधिकारी एवं ग्राम के सरपंच सचिव ग्राम रोजगार सहायक एवं ग्रामों में पदस्थ समस्त शासकीय एवं गैर शासकीय अमले का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है।