गंभीर जली हालत में आए पति-पत्नी, रेफर किया
इटारसी। केसला निवासी एक महिला को मंगलवार को यहां गंभीर रूप से जली हुई हालत में यहां सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे यहां से होशंगाबाद रेफर किया गया लेकिन उसका पति उसे भोपाल ले गया। पति ने यहां इलाज में लापरवाही का आरोप भी लगाया है।
केसला के संतोष वर्मा मंगलवार को दोपहर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में अपनी 38 वर्षीय पत्नी संगीता वर्मा को लेकर आए। उनका कहना था कि उनकी पत्नी ने मजाक में खुद को आग लगा ली है। घटना में महिला 70 फीसदी से अधिक जली है जबकि उसे बचाने में वह स्वयं भी काफी जल चुका है। संतोष का कहना है कि वह जब यहां अपनी पत्नी को लेकर आया तो ड्यूटी डाक्टर ने उससे अभद्रता से बात की और अपने केबिन से बाहर जाने को कहा। उनका कहना था कि अभी आप जाईये यहां कलेक्टर आने वाले हैं। संतोष ने कहा कि यहां बर्न केस के मरीजों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। न तो पंखे चालू हंै और ना ही कूलर चल रहे हैं।