
गणतंत्र दिवस के लिए पीटी अभ्यास शुरु
इटारसी। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए गांधी मैदान में विभिन्न स्कूलों के बच्चों का पीटी अभ्यास आज शनिवार से प्रारंभ हो गया है। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को गांधी मैदान में होगा। गांधी मैदान में 20 जनवरी से परेड की रिहर्सल शुरू होगी।
शनिवार को सुबह 9 बजे गणतंत्र दिवस के लिए गांधी मैदान पर स्कूली बच्चों का पीटी अभ्यास प्रारंभ हो गया। सेवानिवृत शिक्षक केके दुबे, उस्मान खान, मुकेश मैना, आशीष भदौरिया, नगर पालिका से राजेन्द्र मालवीय, सुबोध सोनी और अज्जू यादव ने बच्चों के स्वल्पाहार और पेयजल की व्यवस्था की थी। हर रोज सुबह 9 बजे से यहां पीटी का अभ्यास होगा और 20 से परेड की रिहर्सल होगी। पहले दिन सेंट पॉल्स हायर सैकंड्री स्कूल से 30, गुरुनानक पब्लिक स्कूल से 32 कन्या, 34 बालक, नूर हक पब्लिक हाई स्कूल से 30, ज्ञानगंगा विद्या मंदिर से 19, जयश्री विद्या मंदिर से 35, फ्रेन्ड्स क्वेकर कन्या शाला से 29, शासकीय कन्या माध्यमिक शाला सूरजगंज से 19 और शासकीय बालक माध्यमिक शाला से 15 बच्चे मिलाकर 243 बच्चे मैदान पर पीटी अभ्यास के लिए पहुंचे। इन सभी के साथ स्कूल से दो-दो, कुल 18 शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावा शासकीय कन्या महाविद्यालय से एनसीसी की 60 छात्राएं भी पहुंची थी।