गणित के पेपर में एक नकलची पकड़ाया

गणित के पेपर में एक नकलची पकड़ाया

इटारसी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा दसवी की परीक्षा के अंतर्गत आज गुरुवार को गणित का पेपर था। गणित के पेपर में दर्ज नियमित कुल 17,585 में से 346 और स्वाध्यायी दर्ज 2456 में से 249 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों मिलाकर दर्ज 20041 में से 595 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 2 मार्च से जारी परीक्षा में पहली बार गणित के पेपर में एक नकलची पकड़ाया है। परीक्षा केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांडिया में केन्द्राध्यक्ष अनुपम लाल और पर्यवेक्षक पवन उपाध्याय ने इस नकलची को पकड़ा है।
कक्षा दसवी की परीक्षा में ब्लाकवार आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो होशंगाबाद ब्लाक में नियमित और स्वाध्यायी मिलाकर कुल 5198 में से 5048 उपस्थित और 150 अनुपस्थित रहे। बाबई ब्लाक में 2034 में से 1989 उपस्थित 45 अनुपस्थित, सोहागपुर में 2649 में से 2571 उपस्थित, 78 अनुपस्थित, पिपरिया में 2927 में से 2831 उपस्थित, 96 अनुपस्थित, बनखेड़ी में 1994 में से 1927 उपस्थित, 67 अनुपस्थित, सिवनी मालवा में 3198 में 3100 उपस्थित 98 अनुपस्थित और केसला में कुल 2041 में से 1980 उपस्थित और 61 अनुपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!