इटारसी। शाम से आसमान पर छाये बादलों ने करीब 9 बजे बरसना प्रारंभ कर दिया। इसके बाद करीब पंद्रह मिनट तेज बारिश हुई। फिर कुछ देर थमने के बाद पुन: तेज बारिश का दौर करीब बीस मिनट तक चला। गुरुवार को सीजन की पहली झमाझम बारिश ने गर्मी में लोगों को भारी राहत दिलाई है। गुरुवार को शाम के बाद से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे, जिसकी वजह से लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल थे। अचानक मौसम का मिजाज बदला और अचानक तेज हवा चलने लगी। गरज चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। रात साढ़े दस बजे तक रुक-रुककर करीब एक घंटे हुई बारिश से शहर के सड़कें जलमग्न हो गयीं। हालांकि कहीं जलभराव जैसे हालात नहीं बने, लेकिन बारिश ने मौसम में आंशिक ठंडक अवश्य घोल दी। बावजूद इसके घर के भीतर अब भी उमस बरकरार है।