गरीब बालक का अंतिम संस्कार कराया

गरीब बालक का अंतिम संस्कार कराया

इटारसी। गरीब, बेसहारा, असहाय लोगों के यहां होने वाली मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार में सहयोग करने वाली संस्था हरिओम ने शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति के सहयोग से शुक्रवार को भी पुरानी इटारसी निवासी गरीब युवक का अंतिम संस्कार कराया।
संस्था के मनोज सारन एवं गोपाल सिद्धवानी मानव हित में इस तरह के कार्य कई वर्षों से करते आ रहे हैं। उनके इस तरह के कार्यों से कई लोगों की अंतिम विदाई सम्मान से हो सकी है। ये लोग सदैव जरूरतमंद व्यक्तियों को अंतिम संस्कार में सहयोग करते हैं।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!