गर्ल्स कालेज में हुई सेल्फी प्रतियोगिता
इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में जिला निर्वाचन कार्यालय होशंगाबाद के निर्देशानुसार सोमवार को मतदान करने की प्रक्रिया एवं मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए आज सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदान जागरूकता हेतु सेल्फी के माध्यम से मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. कुमकुम जैन ने छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. संजय आर्य ने बताया कि नई-नई प्रक्रियाओं द्वारा मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है जो कि एक अच्छा माध्यम है। प्रतियोगिता में प्रथम रितिका तोमर, द्वितीय कृति चिमानिया और तृतीय स्थान पर हर्षिता पटैल रही। इस अवसर पर स्वीप अधिकारी डॉ. श्रीराम निवारिया, मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, डॉ. पुनीत सक्सेना, प्रियंका भट्ट, सुषमा चौरसिया, सोनम शर्मा एवं स्टॉफ उपस्थित था।