गांधी दर्शन एवं विचारों पर भाषण प्रतियोगिता 2 को
गांधी दर्शन एवं विचारों पर भाषण प्रतियोगिता 2 को
इटारसी। गांधी सभा भवन ट्रस्ट की एक बैठक में 2 अक्टूबर को गांधी जी के दर्शन, व्यक्तित्व एवं विचारों पर केन्द्रित विषय पर भाषण प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है। स्व. हरिप्रसाद चतुर्वेदी की स्मृति में होशंगाबाद जिले के प्रमुख महाविद्यालयों, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में होने वाली इस प्रतियोगिता का विषय और तिथि कालेज और स्कूल के प्रमुख स्वयं निर्धारित करेंगे, ऐसा निर्णय लिया गया।
संगठन की ओर से कार्यक्रम संयोजक डॉ. केएस उप्पल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरस्कार पांच सौ रुपए तथा द्वितीय तीन सौ रुपए नगद के अलावा प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। स्थानीय महाविद्यालयों और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार की राशि एवं प्रमाण पत्र 2 अक्टूबर को गांधी जयंती व्याख्यान समारोह में अपराह्न 3 बजे गोठी धर्मशाला में प्रदान किए जाएंगे।
बैठक में अध्यक्ष अरविंद चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष एसपीएस यादव, सचिव डॉ.बीडी तिवारी, सदस्य राकेश चतुर्वेदी, दिनेश कुमार, अनिल तिवारी, डॉ. ज्ञानेन्द्र पांडेय, जयप्रकाश अग्रवाल एवं डॉ. केएस उप्पल उपस्थित थे।