गांव में गुंडागर्दी के खिलाफ एसडीएम से शिकायत
इटारसी। ग्राम धाईंखुर्द नयापुरा मोहल्ला के ग्रामीणों ने आदिवासी सेवा समिति तिलकसिंदूर के सदस्यों के साथ जाकर उनके गांव में एक व्यक्ति के खिलाफ गुंडागर्दी और मारपीट करने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें गुंडागर्दी से निजात दिलाने की मांग की है। हालांकि मारपीट की शिकायत पर पथरोटा पुलिस ने दोनों पक्षों पर काउंटर केस दर्ज किया है।
आज ग्रामीणों ने एसडीएम आरएस बघेल को एक आवेदन देकर आरोपी बब्लू मेहरा, विष्णु, शंकर, बाबू व उनकी पत्नियों की शिकायत कर इस परिवार को गांव से बाहर कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने आवेदन में लिखा कि इस परिवार के सदस्य गांव में चोरी करते हंै, वही आये दिन चाकू, बल्लम व तलवार लेकर लोगों को डराते धमकाते हैं और गालियां देते हैं। वे लोगों को धमकाते हैं कि यदि किसी ने उनकी शिकायत की तो वे शहर आने पर मेहरागांव में मुक्तिधाम के पास रोककर मारेंगे। इनके आतंक से पूरा गांव प्रभावित है। एसडीएम ने ग्रामीणों की शिकायत सुनकर संबंधित थानाप्रभारी से चर्चा कर उचित कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। आवेदन देने वालों में अशोक दामले, संतोष, दीपक, सुशीला बाई, राकेश वर्मा, शिवराम सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
इधर पथरोटा थाने में भी इस मामले में प्रकरण दर्ज है जिसमें एक पक्ष की ओर से अवधराम पिता बाबूलाल दामड़े 50 वर्ष ने बबलू मेहरा, बाबू मेहरा, शंकर मेहरा, के खिलाफ मारपीट, गाली- गलौच और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है तो वहीं सुरन्दा पति बबलू मेहरा 35 वर्ष ने संदीप दामड़े, गोलू दामड़े, अशोक दामड़े के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर गालियां देने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकातय दर्ज की है।