इटारसी। शहर के संस्कृत महाविद्यालय में आज गीता जयंती पर्व श्रद्धा से मनाया गया। इस अवसर पर श्री गीता जी और योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण का पूजन श्री गीता जी के श्लोकों का गायन यहां अध्ययन करने वाले छात्रों ने किया।
इन छात्रों के बीच गीता पर आधारित प्रश्नोत्तरी आदि का आयोजन भी किया गया। पाठशाला के प्राचार्य पं. विकास शर्मा ने छात्रों को गीता का महत्व बताया। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्याार्थियों व गुरुजनों को प्रसाद वितरण किया गया।
गीता जयंती पर श्लोक और प्रश्नोत्तरी हुई
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







