
गुरयानी गांधी सभा भवन ट्रस्ट के सचिव बने
इटारसी। अधिवक्ता संतोष गुरयानी को गांधी सभा भवन ट्रस्ट का सचिव बनाया गया है। वे अब तक ट्रस्ट के कानूनी सलाहकार की भूमिका में थे। इस भूमिका के साथ ही वे अब सचिव के दायित्व का निर्वहन भी करेंगे।
गांधी सभा भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद चतुर्वेदी के भोपाल स्थित निवास स्थान पर हुई बैठक में एसपीएस यादव, राकेश चतुर्वेदी, रितेश विश्वकर्मा एवं अन्य सदस्यों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से ट्रस्ट के सचिव पद पर संतोष कुमार गुरयानी अधिवक्ता को नियुक्त किया है। इसके पूर्व इस पद का दायित्व राजेश शर्मा के पास था। अब उनके स्थान पर श्री गुरयानी को यह दायित्व सौंपा है।