गौसिया कब्रिस्तान में किया पौधरोपण
इटारसी। शहर में चल रहे पौधरोपण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को गोसिया कब्रिस्तान नाला मोहल्ला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया।
नगर पालिका परिषद द्वारा चलाए जा रहे ग्रीन इटारसी, क्लीन इटारसी अभियान के मद्देनजर इन दिनों पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को गोसिया कब्रिस्तान नाला मोहल्ला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रजाति के फल और फूलदार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर नगर पालिका में सभापति राकेश जाधव ने कहा कि नाला मोहल्ला में युवाओं ने नगर पालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल के आह्वान को अमलीजामा पहनाते हुए यह पौधरोपण कार्यक्रम कर सार्थक संदेश दिया है।
कार्यक्रम में भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुर्तुजा खान, भाजपा के रोहित बेसकर, अभिजीत यादव, अनिल गौर, लखन कश्यप, शेख अबीर, गुड्डू सराठे, रोहित अहिरवार एवं मोहल्ले के वरिष्ठजन रामभरोसा बछलिया व जहूर खान आदि मौजूद थे।