ग्रामीणों को दी रोजगारोन्मुखी जानकारी

सिवनी मालवा। बानापुरा वन अनुभाग के तहत आज पीपल कोटा सर्किल में स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस परिसर में सामान्य वन अधिकारियों ने ग्रीन इंडिया मिशन के तहत ग्रामीणों के लिए एक रोजगारोन्मुखी कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर भोपाल वन मुख्यालय से आये वरिष्ठ वन अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की और मिशन के उद्देश्य बताए।
कार्यक्रम में ग्रामीणों को वर्मी कम्पोस्ट, फिशरीज, मधुमक्खी पालन, सिलाई, कम्प्यूटर आदि से संबंधित रोजगारोन्मुखी योजनाओं से अवगत कराया गया। इस दौरान सीसीएफ केके भारद्वाज सहित भोपाल से आये वरिष्ठ वन अधिकारी, एसडीओ डीके वासनिक, एसडीओ योहन कटारा, रेंजर श्री गुर्जर, रेंजर हरगोविंद मिश्रा सहित अन्य वन अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!