घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला रेलकर्मी
घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला रेलकर्मी
इटारसी। इंदिरा नगर नयायार्ड में रहने वाला रेलकर्मी ने आज शाम अपने घर में फांसी पर झूलते मिला। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक शरदचंद पिता मगन दुसाने उम्र 59 निवासी वार्ड 11, मकान नंबर 3, इंद्रा नगर न्यू यार्ड, रेलवे में इलेक्ट्रीशियन के पद पर पदस्थ था। बताया जाता है कि करीब 3 साल पहले पत्नी की मौत से मानसिक स्थिति बिगड़ गयी थी। विभाग की तरफ से उनका इलाज चल रहा था। उनके परिवार में 3 लोग उनका बेटा हरीश और मां कमलाबाई थे। घटना शाम लगभग 4 से 5 बजे के बीच की बतायी जा रही है। बताया जाता है कि पिता और पुत्र साथ में सो रहे थे। इस बीच शरदचंद्र की मां ने पानी मांगा तो हरीश उनको पानी देने चला गया। जब वह लौटकर आया तो अपने पिता को दूसरे कमरे में लोहे की खिड़की (बेंटिलेटर) से रस्सी से लटका पाया।उसने तत्काल मोहल्ले के लोगों को इकटठा किया और पुलिस को सूचना देकर बुलाया।