घायल हॉकी खिलाड़ी अक्षय को भोपाल शिफ्ट किया
होशंगाबाद। नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती घायल नेशनल हॉकी खिलाड़ी अक्षय अवस्थी, निवासी ग्वालियर को अब नर्मदा ट्रामा सेंटर भोपाल शिफ्ट किया गया है। उसकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। अक्षय के परिजनों की इच्छा पर उसे भोपाल शिफ्ट किया गया है। दरअसल ग्वालियर से भोपाल आना आसान होने और भोपाल में और बेहतर उपचार मिल सके, इसको देखते हुए उसके परिजनों की मांग पर भोपाल नर्मदा ट्रामा सेंटर शिफ्ट किया है।
नर्मदा अपना अस्पताल के प्रबंधक मनोज सारन ने बताया कि अक्षय को यहां भी कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन उसके परिजनों की सुविधा के अनुसार उनके कहने पर ही भोपाल शिफ्ट किया है।