
चर्च का 47वा स्थापना दिवस मनाया
इटारसी। इवेंजलिकल लूथरन चर्च के स्थापना दिवस के 47 वर्ष को बड़े आनंद उत्सव के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चर्च के माननीय बिशप राइट रेवरेंट इमैनुएल पंचू ईएलसी इन एमपी उपस्थित रहे। इस चर्च भवन की स्थापना 1974 में मिशन सेक्रेटरी रेवरेंट गुन्नौर स्वनसन एवं उद्घाटन राइट रेवरेंट आर इसराइल सन बिशप ऑफ छिंदवाड़ा द्वारा किया गया था। इस स्थापना दिवस को बड़े आनंद के साथ मनाया गया। जिसमें समाज के लोगों द्वारा लघु नाटिका गीत संगीत प्रस्तुत किया गया। आराधनालाए का संचालन रेवरेंट शांत्वन लाल एवं रेवरेंट राहुल दास द्वारा किया गया।
CATEGORIES इटारसी समाचार