
चादर की रस्म अदा की, रामजीबाबा मेला प्रारंभ
होशंगाबाद। संत शिरोमणी श्री रामजीबाबा मेला प्रारंभ हो गया है। गुरुवार को सुबह 9 बजे बाबा की समाधि स्थल से उनके परम मित्र सुल्ताने मालवा गौरीशाह बादशाह की ग्वालटोली स्थित मजार पर चादर चढ़ाने की रस्म अदा की गई।
इस अवसर पर पं. गोपाल खड्डर ने पूजन किया। समाधि के महंत श्यामदास, विजय महंत, सीएमओ प्रभात कुमार सिंह, कार्यप्रभारी सहायक यंत्री रमेश वर्मा, आरसी शुक्ला, अनोखीलाल राजोरिया, शरीफ राईन, फैजान उल हक, सीमा श्रीवास, पुष्पलता जायसवाल एवं नगर पालिका के अख्तर खान, डॉ प्रशांत जैन, शैलेन्द्र साहू, शिवनारायण यादव, स्वास्थ्य अधिकारी सीएम मिश्रा, शहर काजी असफाक अली, नवीद कुरैशी, संतोष तोमर, रिजवान खान, गुलाम मुस्तफा, पूर्व पार्षद महेश बावरिया, प्रकाश शर्मा, हरगोविंद मीना, राकेश राजपूत, राजेश गोस्वामी एवं नगर पालिका अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे। मेले में अब तक लगभग 270 दुकानों का आवंटन किया जा चुका है। नगर पालिका के अनंत सिंह राजपूत, ओपी रावत, मूर्ति सिंह, मुकेश कदम द्वारा दुकान आवंटन की कार्यवाही की जा रही है।