चार आरोपियों से हजारों की अवैध शराब (Wine) बरामद

चार आरोपियों से हजारों की अवैध शराब (Wine) बरामद

सिवनी-मालवा। पुलिस कप्तान (Sp) संतोष सिंह गौर के मार्गदर्शन, एएसपी (ASP) अवधेश प्रताप सिह के निर्देशन में व एसडीओपी (SDOP) के नेतृत्व में थाना प्रभारी व उनकी टीम लगातार शराब माफियाओं ( Sharab Mafia)  के विरुद्ध सघनता से कार्रवाई कर रही है।
आज सिवनीमालवा (Seoni Malwa) पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 15 हजार रुपए से ज्यादा की अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी मालवा पुलिस ने आधा दर्जन के करीब ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी संदीप (Sandeep) , कमल सिंह (Kamal Singh) , राजेश (Rajesh) दुर्गेश (Durgesh)  आदि को गिरफ्तार कर 15,650 रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की। सभी आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट (abkari act)  की धारा 34(1) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: