इटारसी। कोहरे के कारण विलंब से चल रही रेल गाडिय़ां अपने गंतव्य स्थान पर विलंब से पहुंच रही हैं. ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण रेल प्रशासन ने 2 जनवरी को गाड़ी संख्या 12715 सचखंड एक्सप्रेस निर्धारित समय से रि-शिडयूल कर दिया है। यह ट्रेन अब नांदेड़ से शाम 5:15 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस को निर्धारित समय से रायगढ़ से रि-शिडयूल किया जो सुबह 11.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 14624 पातालकोट एक्सप्रेस निर्धारित समय से रि-शिडयूल होकर छिंदवाड़ा से शाम 7.15 बजे प्रस्थान करेगी। 2 जनवरी को गाड़ी संख्या 12137 पंजाबमेल जो मुंबई सीएसटी से अपने निर्धारित समय 7.40 बजे के स्थान पर रि-शिडयूल होकर 03 जनवरी को मुंबई सीएसटी से रात 12.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 12191 श्रीधाम एक्सप्रेस जबलपुर विलंब से पहुंचने के कारण आज 02 जनवरी 2017 को गाड़ी संख्या 12192 श्रीधाम एक्सप्रेस जबलपुर से निरस्त की गई है, जिसके कारण उक्त गाड़ी भोपाल स्टेशन नहीं आयेगी।
चार गाडिय़ां रि-शिडयूल, एक निरस्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
