चालीहा व्रत कल से, समापन 27 अगस्त को
चालीहा व्रत कल से, समापन 27 अगस्त को
इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति द्वारा भगवान श्री झूलेलाल चालीहा व्रत 28 जुलाई 2017 दिन मंगलवार से प्रारंभ होंगे। चालीहा के पहले दिन प्रात: 8 बजे ज्योति स्नान, आरती, भजन-कीर्तन पल्लव व प्रार्थना होगी जिसमें विश्व कल्याण की कामना एवं अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना की जाएगी। चालीहा व्रत बहुत कठिन होते हंै जिसमें 40 दिनों तक सात्विक जीवन जीना होता है। इसमें मांस-मदिरा का सेवन नहीं किया जाता एवं 40 दिनों तक दाड़ी, बाल, नाखून नहीं काटने होते हैं। व्रत के पूर्ण होने तक जमीन पर ही सोना पड़ता है। हर वर्ष करीब 150 लोग व्रत रखते हैं जिसमें बच्चे, महिला व पुरूष होते हैं। बाहर के शहरों से भी सामाजिक बंधु व्रत समापन में शामिल होते हैं। इस व्रत का समापन 27 अगस्त 2017 रविवार को होगा। समापन में भरूच गुजरात के ठक्कुर सांई मनीष लाल द्वारा 31 बहराणा साहब का निर्माण किया जाएगा। सभी कार्यक्रम भगवान श्री झूलेलाल मंदिर सिंधी कालोनी इटारसी में होंगे। उक्ताशय की जानकारी झूलण सेवा समिति संरक्षक गोपाल सिद्धवानी ने दी।