चेतावनी: दुकान से बाहर सामान रखा तो जाना होगा कोर्ट

पुलिस बना रही प्रकरण, नपा भी कर रही जुर्माना
इटारसी। शहर के बाजार क्षेत्र की व्यवस्था सुधारने के लिए अब पुलिस और नगर पालिका अलग-अलग अभियान चला रही है। पुलिस तो सीधा प्रकरण बना रही है और इनका निराकरण अब कोर्ट में ही होगा। नगर पालिका द्वारा बार-बार समझाईश और चेतावनी का असर कुछ दुकानदारों पर नहीं पड़ रहा है। पिछले दो दिन से पुलिस व्यापारियों पर प्रकरण बना रही है और नगर पालिका जुर्माना कर रही है, बावजूद इसके दोनों अमले के जाते ही बाजार की सूरत वैसी की वैसी हो जाती है।
वर्षों से नगर पालिका का अमला लोगों को दुकान के भीतर रहकर कारोबार करने की समझाईश देता रहा है। अतिक्रमण विरोधी अमले के आगे जाते ही दुकानदार वापस सड़क पर सामान रखने लगते हैं। इन सारी स्थिति को देखते हुए अब पुलिस ने कमर कस ली है। जो दुकानदार नहीं मानेंगे उनको अब कोर्ट में जाकर ही अपना पक्ष रखना होगा। हो सकता है, कोर्ट में उनको बड़ा जुर्माना देना पड़ जाए। सूत्र बताते हैं कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद आचार संहिता हटते ही एसडीएम हरेन्द्रनारायण भी अतिक्रमण विरोध अभियान अपने नेतृत्व में प्रारंभ करेंगे।
नपा ने किये हाथठेले जब्त, जुर्माना लेकर छोड़ा
बीच सड़क पर हाथठेले लेकर फल बेचने वालों को आज नगर पालिका के अमले ने जब्त करके नगर पालिका लाकर जुर्माना वसूलकर छोड़ा है। करीब आधा दर्जन फल विक्रेताओं को नगर पालिका कार्यालय लाया गया था और जुर्माने के बाद इस समझाईश के साथ छोड़ा कि वे दोबारा इस तरह से मार्ग में बाधा नहीं बनेंगे।सड़क के बीच खड़े होकर यातायात में बाधा बनने वाले फल विक्रेताओं पर आज नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करके उनसे जुर्माना वसूला है। राजस्व निरीक्षक भरतलाल सिंघावने के नेतृत्व में नगर पालिका के अमले ने भारत टाकीज चौराहे से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की। सड़क किनारे बैठे फल-सब्जी विक्रेताओं के अलावा दुकान की हद से बाहर सामान रखने वालों और बीच रोड पर हाथ ठेला लगाकर मार्ग में बाधा बनने वालों से करीब ढाई हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। टीम में एआरआई संजीव श्रीवास्तव, हरिओम उपाध्याय, प्रकाश चौधरी सहित अतिक्रमण विरोधी अमले में शामिल नगर पालिका के कर्मचारी शामिल थे।
इनका कहना है…!
भारत टाकीज चौराहे से पुराना फल बाजार तक कार्रवाई करके पांच फल ठेले जब्त किये हैं। इस दौरान गंदगी फैलाने वालों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की गई है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
बीएल सिंघावने, राजस्व निरीक्षक
पंद्रह दुकानों के चालान काटे
पुलिस के ट्रैफिक विभाग की टीम ने मंगलवार को भी करीब पंद्रह दुकानदारों के चालान काटे। इनको कोर्ट में पेश किया जाएगा। यातायात उपनिरीक्षक वीएस घुरैया ने बताया कि यातायात व्यवस्था में बाधा न बनें, इसके लिए दुकानदारों को समझाईश दी जा रही है और जो लोग मान नहीं रहे हैं, उनके चालान काटे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज पंद्रह दुकानदारों के चालान काटे गये हैं। जयस्तंभ के पास एक लाइन के दुकानदारों को समझाईश दी गई है। कल भी यदि उन्होंने सामान दुकान से बाहर किया तो चालान काट दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक बड़ी समस्या यह आ रही है कि समझाईस के वक्त दुकानदार सामान भीतर रख लेते हैं, और फिर आगे जाओ तो वापस बाहर सामान रख लेते हैं। अब ऐसे दुकानदारों के चालान में रिपोर्ट के साथ लिखा जाएगा कि समझाईश के बाद भी दुकानदारों ने फिर सामान बाहर कर लिया था।
कड़े जुर्माने का नहीं है नियम
समस्या का समाधान नहीं होने और अतिक्रमणकारियों में कानून का भय नहीं होने के पीछे एक कारण यह भी है कि इसमें कड़े जुर्माने का नियम नहीं है। दरअसल, नगर पालिका का अमला जब निकलता है तो ऐसे अतिक्रमणकारियों से सौ से दो सौ रुपए का जुर्माना कर देता है। ट्रैफिक अमला भी अभी चालान पेश कर रहा है तो कोर्ट में भी इन दुकानदारों पर बड़ा जुर्माना नहीं लगेगा बल्कि पचास से सौ रुपए का जुर्माना लगेगा। इसमें जेल आदि नहीं भेजा जा सकता है। यही कारण है कि इन अतिक्रमणकारियों को भय नहीं है और वे लगातार इस तरह से अतिक्रमण कर लेते हैं।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!