चेतावनी : सीएमपी को घेरा, 29 के बाद काम नहीं करेंगे

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन का प्रदर्शन डीजल शेड में जारी है। इस बीच डीजल लोको शेड का निरीक्षण करने पहुंचे चीफ मैकेनिकल पावर अधिकारी को कर्मियों ने घेरा और 29 अप्रैल के एसी लोको शेड पर काम नहीं करने का अल्टीमेटम ज्ञापन सौंपा।
डीजल शेड में निरीक्षण करने पहुंचे चीफ मैकेनिकल आफिसर को आज कर्मचारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। दरअसल यहां वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के कर्मचारी यहां आंदोलन कर रहे हैं। इसी दौरान सीपीएम पहुंचे थे। कर्मचारियों ने इस दौरान लोको शेड के अंदर स्थित 10 नंबर प्लेटफार्म पर नारेबाजी की। इससे पहले कर्मचारियों ने रैली निकालकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। पदाधिकारियों का कहना है कि अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ अभी एक सप्ताह तक सांकेतिक प्रदर्शन किया जा रहा है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!