इटारसी। चैत्र नवरात्रि और श्रीराम नवमी के पावन मौके पर श्री माता महाकाली मंदिर प्रांगण सोनासांवरी नाका इटारसी में श्री चौंसठ खप्पर एवं घट स्थापना 30 मार्च, रविवार को प्रात: 9 बजे की जाएगी। 3 अप्रैल, गुरुवार को रात्रि 9 बजे ज्वारे दर्शन एवं महाआरती होगी।
आयोजन के दौरान 6 अप्रैल, रविवार को हवन होगा, 7 अप्रैल को भंडारा प्रसाद वितरण एवं 8 अप्रैल को ज्वारे विसर्जन शोभायात्राप्रात: 7 बजे से निकलेगी। मंदिर उत्सत समिति की ओर से बताया गया है कि जो भी श्रद्धालु खप्पर रखना चाहते हैं, वे 29 मार्च तक मंदिर में आकर संपर्क कर सकते हैं। मंदिर परिसर में नवरात्रि वके दौरान प्रतिदिन महिला भक्तों द्वारा संगीतमय देवी भजन किये जाएंगे।