इटारसी। ट्रेनों में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी द्वारा संदिग्धों पर लगातार नजर रखी जा रही है। आज जीआरपी ने रेलवे स्टेशन के सामने पीडव्ल्युआई परिसर में बैठकर चोरी की योजना बनाते हुए 3 आरोपियों को पकड़ा।
विवेचना अधिकारी दर्शन सिंह के अनुसार आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर एसएन. मिश्रा के नेतृत्व में मोके पर पहुचकर तीनों को हिरासत में लिया और पूछताछ में आरोपियों ने बात को कबूल किया। आरोपियों में साईनाथ बेकरी के पास रहने वाला सोनू भेरुआ 26 वर्ष, नाला मोहल्ला निवाशी लालू ऊर्फ भूपेंद्र कतिया और तीसरा आरोपी मनोज कुशवाहा एमपीईबी कालोनी निवासी है।आरोपियों के पास से पेचकश और चैन कटर बरामद किया है। जिनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।