चोरों के हौसले बुलंद, मेन मार्केट में चोरी का प्रयास किया

इटारसी। शहर में पुलिस गश्त की सच्चाई चोरों ने उजागर कर दी है। चिंतनीय स्थिति तो यह है कि चोरों ने महात्मा गांधी मार्ग जैसे मुख्य बाजार में स्थित एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया है। चोर एक ताला तो तोड़ सके, दूसरा नहीं टूटा तो वे ऐसे ही भाग निकले। मोबाइल की दुकान आरएमएस आफिस के सामने गोठी धर्मशाला की दुकान में संचालित है। दुकान संचालक अमित पोपली ने घटना की सूचना पुलिस की कर दी है और पुलिस ने मौके का मुआयना भी कर लिया है।
दुकान संचालक अमित पोपली एमजी मार्ग पर गोठी धर्मशाला की पक्की दुकानों पर मोबाइल, मोबाइल की एसेसरीज आदि बेचने का कारोबार है। वे रात दुकान बंद करके गए थे। सुबह जब दुकान खोलने आए तो उनको शटर का एक ताला टूटा मिला जबकि एक नहीं टूटा था। उनकी दुकान में चोरों ने घुसने का प्रयास किया लेकिन दूसरा ताला नहीं टूटने से वे कुछ भी ले जाने में सफल नहीं हो सके हैं। अमित ने घटना की सूचना पुलिस को दी, तो पुलिस अधिकारियों ने आकर मौके पर मुआयना किया है। बता दें कि महात्मा गांधी मार्ग, बाजार का वह क्षेत्र है जहां रात 12 और कभी-कभी 1 बजे तक लोगों की मौजूदगी रहती है। बावजूद इसके यह चहलकदमी वाला क्षेत्र इसलिए भी है, क्योंकि चंद कदम दूरी पर रेलवे स्टेशन है और लोगों का आना-जाना लगा रहता है। मुख्य बाजार होने से यहां पुलिस गश्त की भी उम्मीद रहती है, लेकिन इस तरह की घटनाओं ने पुलिस गश्त पर सवाल तो खड़े कर ही दिए हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: