चोरों ने उड़ाए पिस्ता, काजू और बादाम

इटारसी। बीती रात बाजार के बीच मोहन काका चौराह स्थित किराना दुकान में छत पर लगी सीमेंट की चादर हटाकर घुसे चोरों ने वहां रखे काजू-बादाम, पिस्ता सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बाजार क्षेद्ध में यह वारदात वहां हुई जहां पुलिस का पाइंट लगा रहता है। खास बात यह भी है कि इस जगह चोरी की एक पखवाड़े में तीसरी वारदात है।
नगर में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। रातभर गश्त पाइंट से लगी किराना दुकान में हाथ साफ करके चोर रफूचक्कर हो गये और पुलिस को खबर भी नहीं लगी। दरअसल बीती रात बाजार के बीचों बीच स्थित मोहन काका चौराहे पर किनारा दुकान भगवान दास एंड संस पर छत पर लगी सीमेंट चादरों को तोड़ और हटाकर घुसे चोरों ने वहां रखे काजू, बादाम और पिस्ता तथा अन्य किराना सामान पर हाथ साफ कर दिया है। वहीं नीचे काउंटर पर लगी दराजों के लॉक तोड़ डाले और वहां रखी नगदी चिल्लर ले गये। घटना की जानकारी सुबह दुकान खोलने के बाद दुकानदार को चली तो डायल 100 को काल किया। इधर मामले में पुलिस ने फरियादी विक्रेता को थाने बुला लिया और आवेदन प्राप्त कर उसे जल्द चोरी पकडऩे का आश्वासन देकर चलता कर दिया। मामले में दुकानदार महावीर गांधी ने बताया कि यह सब बीती रात उस समय हुआ जब पुलिस यहां गश्त पर तैनात थी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व इसी लाइन में दो दुकानों को इसी तरह अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया था, वहीं इसके पहले भी बाजार क्षेत्र में कई दुकानों के ताले टूटे और शटर उखड़ी है। परंतु एक दर्जन मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!