चोरों ने सूने घर में की सेंधमारी

इटारसी। शहर के पंजाबी मोहल्ला में चोरों ने 1 और 3 जून के बीच एक सूने घर में सेंधमारी करके नगदी और लैपटॉप उड़ा लिया। घटना के वक्त परिवार के सदस्य एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने शुजालपुर गए हुए थे। वापस आने के बाद उन्हें घटना की जानकारी लगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंजाबी मोहल्ला निवासी सुजीत पिता राजेंद्र सिंह छाबड़ा अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए परिवार सहित 1 जून को शुजालपुर गए हुए थे। 3 जून को जब वे वापस लौटे तो उन्हें घर का ताला टूटा हुआ मिला। घर के भीतर जाकर देखा तो घर में रखे हुए ₹52000 नगद और एक लैपटॉप गायब था। उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस थाने में की है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This
error: Content is protected !!