चोर ने टप से उड़ाया 15 हजार का माल
इटारसी। चोरों ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात, बस स्टैंड स्थित एक दुकान से करीब सोलह हजार रुपए का माल उड़ा लिया जिसमें गुटखा-पाउच और बेल्ट, चश्मा आदि शामिल हैं। फरियादी जब शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने उसे केवल आवेदन लेकर चलता कर दिया।
बस स्टैंड परिसर में बंगाली कालोनी खेड़ा निवासी संदीप पिता हरिप्रसाद चौरे की दुकान से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर बेल्ट, चश्मा, गुटखा पाउच आदि माल उड़ा लिया। संदीप ने रविवार की शाम को अपनी दुकान बंद करके घर गया था और आज सुबह जब उसने दुकान खोली तो ताले टूटे मिले। संदीप का कहना है कि किसी तरह से वह अपनी दुकान के जरिए परिवार चला रहा था। चोरी की इस घटना से उसका करीब सोलह हजार रुपए का माल चोरों ने उड़ा लिया है। संदीप इस घटना से काफी दुखी है, क्योंकि उसके पास दुकान में माल भरने के लिए पूंजी भी नहीं है। उसे इस बात का भी मलाल है कि पुलिस ने उससे केवल आवेदन लिया है, एफआईआर नहीं लिखी है। बता दें कि संदीप जैसे कई मामले हर रोज पुलिस थाने में पहुंचते हैं लेकिन केवल जांच के नाम पर आवेदन लेकर चलता कर दिया जाता है। दरअसल, पुलिस चोरी जैसी घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज न करके अपनी किरकिरी होने से बचती है। संदीप ने बताया कब घटना हुई और यह भी बताया कि पुलिस ने उससे आवेदन लिया है।