छात्राओं को लगाया हेपटाइटिस बी टीका
इटारसी। लायन्स क्लब इटारसी कपल के तत्वावधान में महत्वपूर्ण गतिविधियों के अंतर्गत पुलिस थाने के पास स्थित शालागंज स्कूल में निर्धन छात्राओं का निःशुल्क हेपटाइटिस बी टीकाकरण वात्सल्य हॉस्पिटल के संचालक डॉ रविन्द्र गुप्ता एवं डॉ पूजा गुप्ता के द्वारा किया गया। टीकाकरण का यह प्रथम चरण है यह तीन चरणों मे पूर्ण होगा। कपल क्लब द्वारा सफल विगत सात वर्षो से निरन्तर अनेक शालाओं मै अभी तक दो हज़ार बच्चो का निःशुल्क टीकाकरण किया जा चुका है।निरंतर अगामी वर्षो मे भी टीकाकरण सुचारू और निरंतर रहेगा l
कार्यक्रम में उपस्थित क्लब के अध्यक्ष डॉ.राकेश बतरा, सचिव डॉ.अभिषेक सोनी, कोषाध्यक्ष राशि साहू, डॉ. लीना बतरा, डॉ विजयंत बड़कुल, प्रीति दुबे, वंदना ओझा , नितिका जैन , सुनील सराठे , अनुराग जैन , राजेंद्र अग्रवाल उपस्थित थे। स्कूल प्रबंधक ने लायंस क्लब की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की।