
छात्रा को सर्वाधिक अंक लाने पर सम्मानित किया
इटारसी। शासकीय माखनलाल चतुर्वेदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरनखेड़ा (Government Makhanlal Chaturvedi Higher Secondary School Hirankheda) की छात्रा वैष्णवी (Vaishnavi) पिता सुदीप मालवीय (Sudeep Malviya) को विगत वर्ष 10 वीं कक्षा में विद्यालय स्तरीय सर्वाधिक अंक प्राप्ति पर समाजसेवी जगबीर राजवंशी (Jagbir Rajvanshi) ने अपने जेष्ठ भ्राता सुशील राजवंशी (Sushil Rajvanshi) की स्मृति में 2001 रुपए की नगद राशि छात्रवृत्ति के रूप में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदान की।विद्यार्थियों को परीक्षाओं में सर्वोच्च अंक लाने के लिए शुभकामना देते हुए श्री राजवंशी ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्रों में भी विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छात्रवृत्ति प्रदायगी का यह क्रम निरंतर बना रहेगा। इस दौरान ग्राम के वरिष्ठ नागरिक, विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।